टॉप 10 बच्चों का चयन किया जाएगा
झुंझुनू, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के ऐसे बच्चें जो आर्थिक रूप से कमजोर है और कहीं बाहर जाकर तैयारी करना चाहते हैं उन बच्चों के लिए अंबेडकर भवन झुंझुनूं में महा स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया गया । आवाम ग्रुप सदस्य इंद्राज सिंह भूरिया एवम् सीताराम बास बुडाना ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चें जो अच्छी कोचिंग में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं उन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवाम ग्रुप झुंझुनूं के आग्रह पर सीकर की कोचिंग ”द प्रकाश” ने स्कॉलरशिप परीक्षा संपन्न करवाई। परीक्षा देने पहुंचे बच्चों को बी एल बौद्ध समसपुर द्वारा भेंट की गई संविधान की पुस्तक भी भेंट की। नरेंद्र कहड़ायला व डॉक्टर सुरेश शिला ने संयुक्त रूप से बताया कि अंबेडकर भवन झुंझुनूं में सबसे पहले बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। द प्रकाश कोचिंग सीकर के संस्थापक प्रकाश सर,परम सर तथा मुख्य अतिथि अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी के संरक्षक महावीर सानेल का आवाम ग्रुप के द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत तथा अभिनंदन किया गया। कोचिंग के संस्थापक प्रकाश सर ने बताया कि कोचिंग के द्वारा आज अनुसूचित जाति एवम् जनजाति के बच्चों के लिए स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया गया जिसमें जनरल नॉलेज,गणित,मानसिक योग्यता के 50 सामान्य प्रश्न थे। परीक्षा शांति पूर्ण संपन्न हुई। परीक्षा में 60 बच्चों ने भाग लिया। इन बच्चों का मंगलवार को परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। सभी बच्चों की मेरिट लिस्ट बनाकर के टॉप 10 बच्चों का चयन किया जाएगा। उन सभी बच्चों का एक वर्ष के लिए रहना,खाना,कोचिंग की तरफ से निशुल्क रहेगा जब तक वो सरकारी नौकरी में नहीं लग जाए। आर्थिक रूप से कमजोर अनुसूचित जाति एवम् जनजाति के जिन बच्चों के माता पिता नहीं है वो बच्चें भी द प्रकाश कोचिंग में निशुल्क रहकर के पढ़ाई कर सकते है। CET,दिल्ली पुलिस,राजस्थान पुलिस,एसएससी जीडी,एलडीसी की कोचिंग करना चाहते हैं ऐसे 60 बच्चों ने आज परीक्षा दी। कोचिंग के परम सर ने बच्चों को जीवन में किस प्रकार सफलता प्राप्त कर सकते हैं कैसे तैयारी करनी चाहिए के बारे में बताया। इस दौरान डॉक्टर अरविंद नारनोलिया,विक्की जाजोरिया,सुमित तंवर,राहुल गुर्जर,रवि,बहादुर सिंह,सुरेंद्र गुलपुरा,रामचंद्र मीणा,राजेश हरिपुरा,गौरव सिरोवा,चुकी नायक, मालदेव, ज्योति, महावीर,रोहित चंदेल आदि मौजूद रहें।