झुंझुनूं, जिले में रहने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति के ऐसे बच्चें जो आर्थिक रूप से कमजोर है और कहीं बाहर जाकर तैयारी करना चाहते हैं उन बच्चों के लिए अंबेडकर भवन झुंझुनूं में 20 मई को आवाम महा स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया गया था। सीताराम बास बुडाना एवम् महेश जसरापुर ने बताया कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करके कार्यक्रम की शुरुवात की गई। राजस्थान पुलिस और दिल्ली पुलिस की तैयारी करने वाले जिन परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी उनको आज अंबेडकर भवन झुंझुनूं बुलाकर सामान्य फिजिकल करके परिणाम घोषित किया गया। अभिषेक भूरिया ने 85.50 अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।बच्चों की मेरिट लिस्ट बनाकर के नीतू कुमारी,संजू कुमारी,दमयंती,मनीषा कुमारी,प्रियंका,अभिषेक भूरिया,राहुल कुमार, विकास गौरा,कुलदीप,दिनेश कुमार का टॉप 10 में चयन करके इनका आवाम ग्रुप एवम् द प्रकाश कोचिंग सीकर की तरफ से माल्यार्पण करके सम्मान भी किया गया। इन सभी दश बच्चों का एक वर्ष के लिए रहना,खाना,कोचिंग की तरफ से निशुल्क रहेगा जब तक वो सरकारी नौकरी में नहीं लग जाए। आर्थिक रूप से कमजोर अनुसूचित जाति एवम् जनजाति के जिन बच्चों के माता पिता नहीं या जिन्होंने परीक्षा में सम्मानजनक अंक प्राप्त किए हैं वो बच्चें भी द प्रकाश कोचिंग सीकर में कोचिंग निशुल्क कर सकेंगे। द प्रकाश कोचिंग सीकर के संस्थापक प्रकाश सर का ग्रुप के सदस्यों ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। ओमप्रकाश भूरिया,सीकर कोचिंग संचालक प्रकाश सर,इंद्राज सिंह भूरिया,राजेश हरिपुरा,मदनलाल गुडेसर,उमेश बुडाना,पंकज सिरोवा,लेखराज उतरासर,बहादुर सिंह,पवन गुडेसर,संजू जालिमपुरा,सुनीता,सिद्धार्थ,आनंद,योगेंद्र,कमल कल्याण,पूजा पातुसरी,रेणु,पल्लवी,दीपक,विक्रम सहित अनेकों बच्चें शामिल हुए।