समाज में बेटियों को लेकर सोच बदल रही है लेकिन
चूरू, जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने कहा है कि समाज में बेटियों को लेकर सोच बदल रही है लेकिन फिर भी इस दिशा में अभी भी बहुत प्रयास करने की जरूरत है। जिला कलक्टर शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बेटी बचाओ, बेटी पढाओ की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। विभिन्न सूत्रों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि लिंगानुपात में बेहतरी आए, यह जरूरी है। इसके लिए जागरुकता उपायों के साथ-साथ सोनोग्राफी केंद्रों का नियमित निरीक्षण जरूरी है। शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव हो, इसके लिए स्वास्थ्य एवं आईसीडीएस विभाग को समन्वित प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न आपराधिक प्रकरणों में पीड़ितों के साथ प्रत्येक स्तर पर संवेदनशीलता का व्यवहार होना चाहिए।
संरक्षण अधिकारी जयप्रकाश एवं ब्लॉक सुपरवाइजर कृष्णा ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति से अवगत करवाया। इस दौरान सीईओ रामनिवास जाट, पुलिस उपाधीक्षक ममता सारस्वत, संजय पाटी, रूपा मजूमदार, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, आईसीडीएस डीडी सीमा सोनगरा, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, सीडीईओ संतोष महर्षि, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया, पूनम चौहान आदि मौजूद रहे।