जिले में 2 लाख 65 हजार 285 गटकेंगे दो बूंद जिंदगी
झुंझुनूं, जिले में 27 फरवरी को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभियान की जागरूकता के लिए शुक्रवार को नर्सिंग स्टूडेंट्स और सीएचए की ओर से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने सीएमएचओ ऑफिस से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली मण्डावा मोड़, जिला परिषद सर्किल, बस डिपो बीडीके अस्पताल होते हुए निकाली गई। इस अवसर पर आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह, डिप्टी सीएमएचओ डॉ नरोत्तम जांगिड़, यूपीएम सियाराम पुनिया, आईईसी समन्वयक डॉ महेश कड़वासरा, आशा समन्वयक संजीव महला, नर्सिग ट्यूटर रमाकांत पारीक भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि अभियान में पांच साल तक के 2 लाख 65 हजार 285 बच्चों पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि इसके लिए माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है जिले में 1530 बूथ बनाये गए हैं जहां पर 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। नोडल अधिकारी व आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह ने बताया कि इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है सभी वेक्सीनेटर को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर ने 27 फरवरी को सभी स्कूलों को खुला रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि अभियान तीन दिन चलेगा इसके दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जायेगा।