सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा. भंवर लाल मेघवाल ने आपणी योजना के अधिकारियों से कहा है कि वे योजना के पानी का अवैध कनेक्शन कर अंतिम छोर तक जलापूर्ति में व्यवधान पैदा करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर कराएं, उन पर जुर्माना लगाएं और चोरी के पानी का उपयोग करने वाले प्रतिष्ठानों को सीज करें। वे शुक्रवार को सुजानगढ़ में आयोजित पेयजल अधिकारियों की बैठक में क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आपणी योजना से संबंधित फर्म तथा एक्सईएन यह एफआईआर दर्ज कराएं तथा देखें कि कोई भी व्यक्ति इस योजना में अवैध कनेक्शन नहीं कर पाए। अवैध कनेक्शन के कारण अंतिम छोर के गांवों व ढाणियों में पानी नहीं पहुंच पाता है। इसलिए ऎसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही जरूरी है। उन्होंने सुजानगढ़ डीवाईएसपी को निर्देश दिए कि पेयजल अधिकारियों की रिपोर्ट पर तत्काल पानी चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें। ग्राम जल एवं स्वास्थ्य समितियों को सक्रिय करें तथा उन्हें निर्देशित करें कि पेयजल की चोरी करने वाले व्यक्तियों को रोकें तथा उनके खिलाफ कार्यवाही के लिए अधिकारियों को सूचित करें। इस मौके पर पीएचईडी एक्सईएन जेआर नायक, आपणी योजना एक्सईएन रामावतार सैनी, प्रदीप तोदी, राधेश्याम अग्रवाल, विद्याधन बेनीवाल, दीवान सिंह, धर्मेंद्र कीलका, संजीव श्रीवास्तव, कैलाश सैनी, हरिराम सहित
अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद थे।