15 किलो ग्राम गांजा बरामद
झुंझुनू, अवैध रूप से गांजा ले जाते बेचते हुए 15 किलोग्राम गांजा सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्ञान सिंह चौधरी वृताधिकारी बुहाना के सुपरविजन में थानाधिकारी बुहाना महेंद्र सिंह वह डीएसटी टीम के द्वारा आज सोमवार को थानाधिकारी बुहाना मय जाब्ते तथा जिला स्पेशल टीम व क्यूआरटी टीम सरकारी वाहन से गश्त व निगरानी हेतु थाना बुहाना से रवाना होकर कस्बा बुहाना, कलवा, धुलवा होते हुए गादली सड़क पर पहुंचे। राधू की ढाणी की तरफ से आने वाले कच्चे रास्ते से एक व्यक्ति अपने कंधे पर एक प्लास्टिक का कटा रखे हुए आता दिखाई दिया जो पुलिस के वाहनों को देखकर राधु की ढाणी की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते की तरफ भागने लगा। जिसका थानाधिकारी थाना बुहाना महेंद्र सिंह ने जाब्ते की मदद से अवरुद्ध कर नाम पता पूछा तो अपना नाम विक्रम सिंह उर्फ लीलू पुत्र पूर्ण सिंह निवासी गादली होना बताया। जिसके पास मिली प्लास्टिक के कट्टे में रखे सामान के बारे में पूछा तो घरेलू सामान होना बताया। संदेह होने पर चेक किया तो अवैध मादक गाजा होना पाया गया जिसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए मुलजिम के कब्जे में 5 किलोग्राम अवैध गांजा को एनडीपीएस एक्ट में जप्त कर कार्रवाई की गई। मुलजिम से मिले गांजे के बारे में मौके पर ही पूछताछ की गई तो बताया कि मैंने गांजा सुनील पुत्र गणपत सिंह निवासी गादली से लिया है जो अपनी कार में से निकाल कर दिया है। सूचना विश्वसनीय होने पर थानाधिकारी बुहाना मय जाब्ते के साथ रवाना होकर तलाश करते हुए पुहाना जोहड़ी गादली पहुंचे तो बताए अनुसार सामने सफेद कार आती हुई दिखाई दी। जिस को रोक कर चेक किया व चालक का नाम पता पूछा तो अपना नाम सुनील पुत्र गणपत सिंह निवासी गादली होना बताया। वाहन को चेक किया तो वाहन में 10 किलो अवैध गांजा मिला। जिसकी नियमानुसार कार्रवाई की गई। बुहाना थाने में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रमोद कुमार थाना अधिकारी सिंघाना को सौंपा गया व मुल्जिमान से पूछताछ जारी है।