ताजा खबरधर्म कर्मसीकर

अयोध्या में श्री राम मंदिर की आधारशिला रखी तो मंदिरों में हुए भजन कीर्तन मिठाई बांटकर जताई खुशी

दांता व रामगढ़ कस्बे में अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए

दांतारामगढ़ (लिखासिंह सैनी) अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन के दौरान बुधवार को देशभर में खुशी का माहौल रहा। इसी के तहत दांतारामगढ़ में भी श्रीराम मंदिर शिलान्यास को लेकर खुशी जताई गई। दांता व रामगढ़ कस्बे में अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए मिठाइयां बांटी गई व पटाखे फोड़े गए तो शाम को घर-घर दीप जलाए गए। सोमवार की दोपहर अयोध्या में श्रीराम मंदिर भूमि पूजन का कार्यक्रम हो रहा था उसी दौरान दांतारामगढ़ कस्बे के श्री सीताराम जी के मंदिर में दोपहर को 12 बजे भजन कीर्तन आयोजित किए गए तथा भजन कीर्तन के बाद लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की गई। इस दौरान 1992 में कारसेवक रहे राधाकृष्ण कुमावत ने बताया कि आज उनका सपना साकार हुआ है और 1992 में जो लड़ाई लड़ी थी कारसेवकों ने गोलियां खाई थी वह श्रीराम मंदिर अब बनकर तैयार होगा उसकी आधारशिला रखी गई है इसके लिए पूरे देश में खुशी का माहौल है। कार्यक्रम में उप प्रधान बसंत कुमावत, परमानंद सेन, गोपाल यादव, विजयपाल खीचड़, महेश काला, मंदिर पुजारी कैलाश महंत, विवेक दाधीच सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे । इसी प्रकार गढ़ के पीछे बालाजी मंदिर में दोपहर को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ हुए इसके बाद रघुनाथ चौक में मिठाई वितरित की गई श्याम को बस स्टैंड के बालाजी मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में व घर घर में दीपक जलाकर रोशनी की गई।

Related Articles

Back to top button