सीकर, प्रदेश में मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना लागू होगी। इस योजना का इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुभारंभ करेंगे। योजना में 18 साल तक के बच्चों को 50 तरह की बीमारियों में विशेष इलाज की सुविधा के साथ 5 हजार रुपए की सहायता भी मिलेगी। योजना के पहले चरण में जेके लोन अस्पताल जयपुर और जोधपुर के एम्स में 50 बीमारियों से ग्रसित 0 से 18 साल तक के बच्चों को विशेष उपचार मुहैय्या कराया जाएगा। इस योजना में पात्र बच्चों व किशोर-किशोरियों को निशुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी। इसके बाद दूसरे चरण में प्रदेश के अन्य जिलों के अस्पतालों को इसमें जोड़ा जाएगा। सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने बताया कि राज्य सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर जरूरत वाले बच्चों को इलाज की पूरी सुविधा देने के मकसद से पहली बार ये योजना शुरू होगी। उन्होंने बताया कि सीएम आयुष्मान बाल योजना इसी महीने शुरू होगी। जिसमें 0 से 18 तक के बच्चों को निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। ये प्रदेश में पहली बार होगा और इसमें 5 हजार की सहायता राशि का प्रावधान भी किया गया हैं।