बाल-दिवस पर
झुन्झुनूं , स्थानीय न्यू राजस्थान शिक्षण संस्थान गणपति नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के तत्वाधान में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिन ‘‘बाल दिवस’’ के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले में मेधावी व प्रतिभावान 39 छात्र – छात्राओं ने अपनी कल्पना से विज्ञान, साहित्य, कला-कौशल, इतिहास व संस्कृति पर चित्र प्रदर्शनी लगाई। प्रतियोगिता प्रभारी ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय स्तरीय ‘‘स्वच्छता व प्लास्टिक मुक्ति शहर’’ विषय पर श्लोग्न लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी प्रतियोगिता में नवीना, अदिती, अभिषेक क्रमंश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेता रहें, वहीं स्लोगन प्रतियोगिता में नेहा, कुमकुम, प्रवीण कुमार विजेता रहे। जिला परिषद सदस्य इंजी प्यारेलाल ढूकिया ने बाल वैज्ञानिको, इतिहासकारों व श्लोग्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण करते हुए नेहरू जी के जीवन-वृत से प्रेरणा लेने का आह्रान किया। उन्होनें कहा सादगी संयम, धैर्य, समय की पाबन्दी विद्यार्थी जीवन की महती आवश्यकता है। इस अवसर पर संस्थान सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया, कॉलेज प्राचार्या सुमन जानूं, डॉ. संदीप मिठारवाल, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़, प्रधानाचार्य वन्दना जांगिड़, प्राध्यापक डी. एस. कुमावत, नवीन सोनी, रधुवीर शेखावत, निधि सिहाग, रामप्रताप महला, अनिता माहिच, सुधीर शर्मा आदि स्टाफ सदस्य मौजूद थे।