6 मतों से विजयी
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] स्थानीय अभिभाषक संघ के चुनाव सोमवार को सम्पन्न हुए। अभिभाषक संघ की चुनावी प्रक्रिया के सम्बंध में जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारी एडवोकेट जगदीश प्रसाद शर्मा ने बताया कि नाम निर्देशन वापसी के बाद एडवोकेट निर्मल भुढाढरा, एडवोकेट निराणाराम बिस्सू, एडवोकेट प्रमोद कुमार के मध्य हुए त्रिकोणीय मुकाबले में कुल सदस्यों में से 134 सदस्यों ने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव अधिकारी एडवोकेट शर्मा ने बताया कि मतदान समाप्ति के बाद मतगणना प्रारंभ की गई जिसमें एडवोकेट निर्मल भुढाढरा ने 51 मत हासिल करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एडवोकेट प्रमोद कुमार को 6 मतों से पराजित किया। एडवोकेट प्रमोद कुमार को 45 मत, एडवोकेट बिस्सू को 36 मत मिले तथा 02 मत निरस्त हुए। इस अवसर पर बार संघ के सदस्यों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट भुढाढरा को माला पहनाकर व मुह मिठा करवा कर बधाई दी। इस अवसर पर एडवोकेट कमलकांत शर्मा, सांवरमल चमड़ीया, महावीर प्रसाद सिहाग, आशुतोष, अनिल सोनी, पंकज मंडार, गौतम नाथोलिया, मुरलीधर सोनी, पूर्णिमा लड्ढा, मनीष जोशी, जयकांत बिंवाल, मनीष शर्मा, रविंद्र डूकिया, भींवाराम, रोहित सिहाग, रामावतार ठठेरा, सतीश मारू, प्रकाश चन्द्र मारू, राजकुमार चोटिया, महावीर सिंह राठौड़ आदि सहित बार संघ के अनेक सदस्य उपस्थित थे।