करणीपुरा मे बाबा साहेब की मूर्ति का अनावरण किया
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] संविधान निर्माता बाबा साहेब के सिद्धांतों को हम सबको याद रखना हैं। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर हम सब के प्रेरणास्रोत हैं उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतार कर युवा पीढ़ी को प्रेरणादायक कार्य करने चाहिए। बाबासाहेब ने संविधान लागू कर आजाद हिंदुस्तान में एक अलग पहचान बनाई हैं। यह उद्बोधन करणीपुरा गांव में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लांबा ने दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि संविधान निर्मात्री सभा के अध्यक्ष डॉ. भीमराव अंबेडकर ने देश को चलाने की जो व्यवस्थाएं संविधान में की है देश के प्रत्येक नागरिक को उस पर चलना चाहिए। करणीपुरा बस स्टैंड पर बाबा साहेब की प्रतिमा का अतिथियों ने अनावरण किया। कुली सरपंच पन्नालाल कुमावत व वार्ड पंच नवदीप सिंह जाटोलिया सहित अनावरण कार्यक्रम समिति के सदस्यों ने अतिथियों का माला, साफा पहनाकर व दुपट्टा ओढाकर सम्मान किया। कार्यक्रम में कार्यक्रम में भांवता गांव के नवचयनित आईएएस डॉ. कृष्णकांत कनवाडिया सहित आईएस में चयनित प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। इस दौरान पूर्व प्रधान भंवर लाल वर्मा, भाजपा नेता गोविंद सिंह लांबा, सरपंच रामलाल मीणा, भानाराम शेषमा, पूर्व सरपंच रामसिंह उमाड़ा, जिला परिषद सदस्य हनुमान प्रसाद ज्याणी, डॉ. किशन मेहरड़ा, मुकेश जाटोलिया, सुरेरा यूथ इकाई अध्यक्ष सुभाष मोहनपुरिया, भागीरथमल सबल बावड़ी, सुनील भुराड़िया श्रीमाधोपुर, भजन लाल रोलन, एडवोकेट जितेंद्र डानिया, दांतारामगढ़ थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा, रविकांत जाटोलिया, बीएल वर्मा चक सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।