भाजपा पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन
सीकर जिले में बढ़ते अपराधों के नियंत्रण, दुष्कर्मियों को गिरफ्तार करने व 30 जनवरी को पाटोदा ग्राम से अपहरण की गई एक दलित बालिका को आज तक पुलिस द्वारा बरामद नहीं करने के मामलों को लेकर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एसपी को ज्ञापन सौंपा। जिला महामंत्री सोहन बड़ोदिया ने बताया कि खंडेला में एक नाबालिग बालिका के साथ तीन मार्च को दुष्कर्म किया गया। बालिका के कोर्ट में बयान होने के बाद भी पुलिस दोषियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न खड़े हो रहे है। पिछले दिनों में अपराध बढ़ते जा रहे हैं, अपराधियों में भय नहीं से वो खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए खुले में घुम रहे हैं और आमजन में भय व्याप्त हो रहा है। इन्हीं मामलों को लेकर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन में मांग की गई है कि दोषियों को गिरफ्तार किया जाए और कानून व्यवस्था दुरूस्त की जाए।
अनिश्चितकालीन धरनार्थियों को किया आश्वस्त : पाटोदा गांव से अपर्हत दलित बालिका को बरामद करने, दोषी व दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर धरना दे रहे सामाजिक संगठनों का लोगों को बीच भाजपा पदाधिकारियों ने उन्हें हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया। भाजपाईयों ने कहा कि वे इस मामले को लेकर एसपी को ज्ञापन देकर आए हैं। यदि फिर भी पुलिस बालिका को शीघ्र गिरफ्तार नहीं करती है तो शीघ्र ही बड़ा आंदोलन किया जायेगा।