पिरामल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीबीएसई बगड़ में
झुंझुनू, जिले के बगड़ कस्बे में स्थित पीरामल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीबीएसई में 10वीं व 12वीं में टॉपर्स का सम्मान किया गया। प्रशासनिक अधिकारी रामेंद्र यादव, विद्यालय प्राचार्य कविता अग्रवाल व कॉलेज प्राचार्य अंशु सोनी ने सभी टॉपर का तिलक व माल्यार्पण कर सम्मान किया। 12वीं विज्ञान में रितु धत्तरवाल ने 90{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} तथा कॉमर्स में डिंपल ने 87{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी क्रम में दसवीं कक्षा में पलक ने 91.6 प्रतिशत, अंकिता ने 91{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} ख़ुशी जांगिड़ ने 90{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} खुशी शेखावत ने 90. 2 प्रतिशत पीहू ने 90{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। कुल 70 छात्राओं में से 52 छात्राएं प्रथम श्रेणी से 18 छात्राएं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई हैं। प्रशासनिक अधिकारी ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों व स्टाफ को बधाई देते हुए बताया कि यह सफलता वर्षभर की कड़ी मेहनत का परिणाम है। विद्यालय प्राचार्य ने सभी अभिभावकों छात्राओं को बधाई दी। साथ ही सफलता का श्रेय स्टाफ व विद्यार्थियों के परिश्रम को दिया। विद्यालय में मिठाई बांट कर के खुशिया साँझा की गई। इस अवसर पर गोविंल जांगिड़, चंद्र देव, स्वप्ना शर्मा, सुनीता शेखावत, सुनीता सैनी, परमवीर शेखावत, सत्येंद्र राठौड आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।