कोरोना से लड़ाई में प्रशासन का करें सहयोग
झुंझुनूं. विधायक बृजेंद्र ओला ने जिले के सभी लोगों से आग्रह किया है कि एक फरवरी के बाद जो भी विदेश से या कहीं से भी बाहर से झुंझुनूं जिले में आया है, वह अपनी ओर से पहल करते हुए प्रशासन के पास पहुंच कर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाए ताकि जिले की करीब 26 लाख की आबादी को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके। ओला ने आज मंगलवार को जारी बयान में कहा कि कुछ लोगों के कारण सभी का जीवन खतरे में नहीं डाला जाना चाहिए। कोई व्यक्ति बाहर से आया है और उनके पडोसी की नजर में है तो यह पड़ौसी का भी फर्ज है कि जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दें। घर वाले भी अपने घर में ऐसे किसी सदस्य को न छिपाएं क्योंकि आज हमने उसका खुलासा नहीं किया तो पूरे जिले के लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। ओला ने कहा कि झुंझुनूं जिले की पहचान पूरी दुनिया में अलग ही है इस पहचान को कायम रखें। कोरोना से लड़ाई में प्रशासन का पूरा सहयोग करें। बिना कारण घर से बाहर न निकलें, लाॅक डाउन की पालना करें।