बीडीके अस्पताल में बसपा नेता के साथ हुई मारपीट को लेकर
कुछ दिन पहले राजकीय बीडीके अस्पताल में बसपा नेता के साथ हुई मारपीट को लेकर सोमवार को बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय पर सांकेतिक धरना दिया। धरने को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह, प्रदेश सचिव रईस अहमद, प्रदेश महासचिव राजेन्द्र कुमार नारनोलिया, जिलाध्यक्ष शुभकरण सिंह सांवा, लोकसभा प्रभारी बंशीधर भीमसरिया, सज्जन लाल चुड़ी आदि ने सम्बोधित किया। धरने के बाद जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मारपीट करने वाले चिकित्सको पर कानूनी करवाई की मांग की। ज्ञापन में बताया कि बसना नेता राजेन्द्र नारनोलिया के साथ राजकीय बीडीके अस्पताल में डॉ शुभकरण कालेर व अन्य कर्मचारियों ने मारपीट व बेईज्जत किया। मामला दर्ज करवाने के बावजूद अभी तक कानूनी कारवाई नहीं की गई। पहले भी गलत व्यवहार के कारण डॉ कालेर एपीओ हो चुके है मगर राजनैतिक संरक्षण के कारण बार-बार झुंंझुनूं पदास्थापित हो जाते है। कानूनी कार्यवाही नहीं करने पर बसपा कार्यकर्ताओं ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। गौरतलब है की 12 जून को राजकीय बीडीके अस्पताल में मारपीट व जातिसूचक गाली देने का आरोप लगाते हुए बसपा नेता राजेन्द्र नारनोलिया ने हंगामा खड़ा कर दिया था और कोतवाली में जातिसूचक व मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया था। इधर चिकित्सकों ने भी बसना नेता पर राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज करवाया था।