एस.एम.टी.आई के 54 छात्रों का
शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान में हीरो मोटोकाॅर्प, के प्रतिनिधियों द्वारा कैंम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। संस्थान के प्लेसमेंट अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि कैंम्पस प्लेसमेंट में संस्थान में प्रशिक्षित युवाओं ने उत्साहपूर्वक दक्षता परीक्षा में भाग लिया। साक्षात्कार के लिए विभिन्न ट्रेडो के 148 प्रशिक्षणार्थियों द्वारार रजिस्ट्रेशन किया गया। जिसमें लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के द्वारा 54 युवाओं का चयन किया गया प्लेसमेंट में संस्थान के प्रशिक्षणार्थी जो जुलाई 2019 में आयोजित परीक्षा मे सम्मलित होगें, उनको भी परीक्षा से पूर्व रोजगार प्रदान किया गयाहै। हीरोमोटोकाॅर्प, निमराणा के पुनीतचैधरी; असिस्टेंट मैनेजर एच.आर एवं मोहित शेन्द्रे (डेप्यूटी मैनेजर) ने संस्थान का अवलोकन किया तथा प्रशिक्षणार्थियों द्वारा निर्माण किये गये विभिन्न माॅडलों की सराहना की। उन्होनें बताया कि संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों की कार्यकुशलता को देखते हुए समय-समय पर कम्पनी संस्थान द्वारा प्लेसमेंट का आयोजन करती रहती है तथा अनेक प्रतिभावान अभियार्थियों को कम्पनी में रोजगार के अवसर प्रदान करती है। यहां के अभ्यर्थी भी अपना काम पूर्ण लगन और मेहनत से करते है। इससे पूर्व संस्थान सचिव आर.ए.मायारामका, सी.एफ.ओविकास खटोड़, प्राचार्य कुम्भाराम ने प्रतिनिधियों का स्वागत किया।