अपराधझुंझुनूताजा खबर

बाजार बंद कर जताया विरोध

डीएसपी को ज्ञापन सौंपकर की कार्यवाही की मांग

सूरजगढ़(के के गाँधी) सोमवार सायं मंडी में हुई फायरिंग व लूट मामले में मंगलवार को व्यापार संघ अध्यक्ष सीताराम उरीकावाले की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान पहुंचे स्थानीय विधायक सुभाष पूनियां ने वारदात को चिंताजनक बताते हुए पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए उन्होंने कहा कि दिनदहाड़े होने वाली ऐसी घटनाएं लोकतंत्र व समाज के लिए चिंताजनक है। विधायक के नेतृत्व में मंडी व्यापारियों ने बाजार को आंशिक बंद रखने का फैसला किया उसके बाद थाने पहुंचकर डीएसपी रघुवीर प्रसाद को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से व्यापारियों ने मंडी में पुलिस चौकी खोलने सहित घटना के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। इस मौके पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष संजय गोयल, व्यापार संघ अध्यक्ष सीताराम उरीकावाले, खाद्य व्यापार संघ जिलाध्यक्ष सेवाराम गुप्ता, बृजलाल गाड़ोदिया, महेश बिलोटिया, रामअवतार गुप्ता, राजेंद्र जिंदल, विजय सिंघानिया, रविकांत सुद्रानिया, नरेश नुहनिया, भागीरथ गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में व्यापारी मौजूद थे। डीएसपी रघुवीर प्रसाद शर्मा ने व्यापारियों को जल्द ही कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button