शिकायत मिलने के बाद
सिंघाना,अवैध बजरी खनन की शिकायत मिलने के बाद बजरी का अवैध खनन करके परिवहन करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। खनिज वन विभाग व राजस्व विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सिंघाना के देवीपुरा पावर हाउस के पास 4 ट्रैक्टर ट्रॉलीयों को बजरी का अवैध परिवहन करते हुए पकड़े हैं। क्षेत्रीय वन अधिकारी विजय फगेडिय़ा ने बताया कि बजरी का अवैध खनन की शिकायत मिलने पर राजपाल गुर्जर, धर्मपाल गुर्जर, विक्रम गुर्जर, अशोक गुर्जर निवासी दुधवा को खनिज विभाग के सहायक अभियंता प्रमोद बलवदा राजस्व विभाग की टीम व वन विभाग की संयुक्त टीमों ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉलीयो सहित पकड़ा है। श्यामपुरा भिटेरा के पास पत्थरों का खनन करके ले जा रहे हैं दो ट्रैक्टर ट्रॉलीयो को भी पकडक़र जब्त किया है।