ताजा खबरसीकर

बाज्यावास विधालय परिसर में 60 छायादार पौधे लगाए

राजस्थान क्रेशर स्टोन द्वारा

दातारामगढ़, [नरेश कुमावत] कस्बे के बाज्यावास विद्यालय परिसर में राजस्थान क्रेशर स्टोन ठेहट सोहनी देवी , व राजेंद्र कुमार शर्मा द्वारा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए संस्था प्रधान मुकेश कुमार मीणा के सानिध्य में कुल 60 छायादार पौधे लगाए। विद्यालय के सभी स्टाफ ने भी एक एक पौधा लगाकर सरक्षण की जिम्मेदारी ली। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि जीवन के लिए साँसे जरुरी है, और साँसों को जो हवा चाहिए , वो हमें पेड़ देते है। पेड़ जीवनदायक है, यह प्रकृति का संतुलन बनाये रखते है। आज शहरीकरण के कारण पेड़ो की कटाई बढ़ गयी है। पेड़ों की अधिक कटाई होने से आने वाले समय में पर्यावरण के लिए खतरा बन जाएगी, इसलिए हमें जीवन में अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए।

Related Articles

Back to top button