झुंझुनूं, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की ओर से पिलानी ब्लॉक के विभिन्न पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में 5 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों के लिए बाल आधार नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा। ब्लॉक प्रोग्रामर अनिल कुमार ने बताया कि 7 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिलानी एवं आंगनबाडी केन्द्र सूजडोला में, 14 मार्च को आंगनबाडी केन्द्र झेरली एवं काजी में, 21 मार्च को आंगनबाडी केन्द्र दूदवा एवं पीपली तथा 28 मार्च को आंगनबाड़ी केन्द्र हमीनपुर एवं दोबड़ा में शिविर आयोजित होंगे।