डॉ मोहनलाल पीरामल कन्या महाविद्यालय में
बगड़, कस्बे में स्थित डॉ मोहनलाल पीरामल कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई प्रथम व द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय शिविर का आज समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीवाईएसपी ग्रामीण नीलकमल थे। मुख्य अतिथि ने स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए महिम महिला शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही साथ ही महिलाओं की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु विभिन्न प्रकार की कानूनी जानकारी भी प्रदान की। प्रथम चरण का कार्यक्रम प्रशासनिक अधिकारी रामेंद्र यादव, प्राचार्य प्रोफेसर अंशु सोनी एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति में आयोजित किया गया। द्वितीय चरण में राजकीय माध्यमिक विद्यालय कायस्थपुरा में प्रधानाध्यापिका ममता कुमारी, वरिष्ठ अध्यापक मनजीत चौधरी एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत स्वयं सेविकाओं द्वारा राजस्थानी लोकगीत नशा मुक्ति पर नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ममता कुमारी ने बताया कि स्वयं सेविकाओं द्वारा किया गया श्रमदान इस कार्यक्रम की मूल भावना को स्पष्ट करता है। मनजीत चौधरी ने राष्ट्रीय सेवा योजना में प्राप्त प्रशिक्षण को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम जले सिंह बेरवाल व नीतू सिंह के निर्देशन में संपन्न किया गया