राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के तहत
झुंझुनू, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 20 से 26 जनवरी तक जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर बालिका सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सप्ताह के द्वितीय दिवस में राजस्थान गल्र्स कॉलेज एवं एसएस मोदी स्कूल की बालिकाओं को कलेक्ट्रेट में स्थित विभागों में जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के कलक्टर चैंबर, जिला शेसन न्यायाधीश कार्यालय के चैंबर, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के एसपी चैंबर, जिला रसद कार्यालय, चुनाव शाखा, मंडावा रोड़ पर स्थित महिला थाना, एसडीएम कार्यालय सहित विभिन्न विभागों का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस 2020 के तहत जिला कलक्टर रवि जैन ने आज मंगलवार को सर्वप्रथम बालिकाओं को अपने चैंबर में बुलाकर आम लोगों से डीएम किस तरह जनसुनवाई करते हैं, उसके बारे में समझाया, जैने ने उसी समय आमजन से जनसुनवाई कर आएं हुए परिवादों के लिए संबंधित को निर्देश दिए। जिला कलक्टर रवि जैन ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के तहत कलेक्ट्रेट में राजस्थान गल्र्स कॉलेज, एसएस मोदी स्कूल कि बालिकाओं से कलेक्ट्रेट एवं अन्य विभागों के शैक्षणिक भ्रमण के बारे में पुछा तो बालिकाओं ने जवाब दिया कि उन्होंने कलेक्ट्रेट के सभी विभागों के कार्यप्रणाली एवं किस स्थान पर कौनसा काम होता हैं, किस तरह संबंधित काम को पूर्ण किया जाता हैं, उसके बारे में जानकारी ली। कॉलेज की छात्रा ने जिला कलक्टर से सवाल किया किस तरह इन्ट्रव्यू को फैस किस प्रकार करे तो जैन ने जवाब दिया कि आईएएस का इन्ट्रव्यू का जो लम्हा होता हैं, वह बड़ा ही भयभीत करने वाला हैं, उस समय तो केवल सैल्फ कॉन्फिडेंस ही काम आता हैं, उससे आप बड़े से बड़े इन्ट्रव्यू को फैस कर पूछे गए सवाल का पूरे विश्वास के साथ जवाब दे सकते हो। उन्होंने कहा कि सभी बालिकाएं यह सुनिश्चित करें कि नियमित अखबार पड़ना, चैनल पर न्यूज को देखना, आर्टिकल पढ़ना, करंट अफैयर्स को देखना, देश में लागू जीएसटी को समझकर अपने क्लास में खड़े होकर सवाल पूछना सहित अन्य कार्य को इन्ट्रव्यू में तुरंत जवाब दे सकें। एसपी गौरव यादव ने बताया कि आज के समय स्कूल, कॉलेज एवं विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में क्लास लगती हैं, मेरे समय आजमगढ़ के गांवों में नियमित क्लास नहीं होती थी, उस समय में स्वयं ही पड़ता था, उन्होंने कहा कि 12वीं के बाद मेने आईआईटी कि जिसमें मेरा सलेक्शन होकर नौकरी मिली बाद में मेने खुद पर विश्वास रख नौकरी छोड़ यूपीएससी की तैयारी, स्वयं के टैलेंट का समझा और पास आउट होकर आज आपके सामने हूं।