राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में जे.के. मोदी रा.बा.उ.मा.वि. में आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरूचि कला कौशल प्रशिक्षण शिविर में स्काउट गाइड व व चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के संयुक्त तत्वावधान में बालश्रम निषेध दिवस के एक दिन पूर्व में निबंध व पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अभिरूचि शिविर के छात्र-छात्राओ ने इन प्रतियोगिताओ में बढ चढकर हिस्सा लिया। इस अवसर पर हिमालय वुड वैज स्काउटर विकास गुर्जर ने बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता में स्टार एकेडमी की भूमिका प्रथम स्थान पर रही तथा द्वितीय स्थान पर खैरूनिशा मदरसा उजुलूम स्कूल रही। व संयाुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रीदा फारूकी, मोरारका काॅलेज, तृतीय स्थान पर रूबिना बानो रहमानिया एकेडमी व संयुक्त रूप से हीना बानो मोरारका काॅलेज तृतीय स्थान पर रही व निबंध प्रतियोगिता में मोरारका काॅलेज की रिदा फारूकी प्रथम स्थान पर रही व द्वितीय स्थान पर मोरारका काॅलेज की हीना बानो व संयुक्त रूप से मंजू जांगिड़ जेबी शाह गर्ल्स काॅलेज तथा तृतीय स्थान पर मोतीलाल काॅलेज की सोनाली पाण्डे व संयुक्त रूप से जेके मोदी बालिका स्कूल की आंसमा खान विजेता रही। इन सभी विजेताओं को कल दिनांक 12 जून बालश्रम निषेध दिवस पर चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। शेष सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।