1 जुलाई 2022 से लग रहे प्रतिबंध की पालना को लेकर
चूरू, सिंगल यूज प्लास्टिक पर 1 जुलाई 2022 से लग रहे प्रतिबंध की पालना को लेकर मंगलवार को नगर परिषद में आयुक्त अभिलाषा सिंह की अध्यक्षता में टाऊन वेंडिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान प्रतिबंध की पालना को लेकर कार्ययोजना पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। आयुक्त ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन की कड़ाई से पालना सुनिश्चित कराई जाएगी। इसके लिए लोगों को विभिन्न माध्यमाों से जागरुक किया जाएगा लेकिन इसके बावजूद पालना नहीं करने वाले लोगों पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। नगर परिषद् क्षेत्र में व्यवसाय कर रहे शहरी पथ विक्रेताओं के रेहड़ी-ठेलों पर “नो-प्लास्टिक यूज” की तख्ती लगाई जायेगी। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से पुरानी साड़ी के कपडे से बने कम लागत के थैले शहरी पथ विक्रेताओं को उपलब्ध करवाए जायेंगे। शहर में जागरुकता के लिए रैलियों का आयोजन किया जाएगा। बैठक में ये निर्णय लिया गया कि 1 महीने तक समझाईस का अभियान चलाया जायेगा। उसके उपरांत उल्लघंन की दशा में संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
बैठक में रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी के रामचन्द्र राजोतिया, मार्किट ट्रेड एसोसिएशन प्रतिनिधि दौलत तंवर, शहरी पथ विक्रेताओं के प्रतिनिधि मंगेज देवी, शुभ करण, अधिशाषी अभियंता पूर्णिमा यादव, जिला परियोजना अधिकारी भारत भूषण पूनिया, जिला परियोजना प्रबंधक अजय वर्मा व अजय सिंह शेखावत, सामुदायिक संगठक ख्याली राम व भगवान सिंह, विनोद गिवारिया आदि उपस्थित रहे ।