ताजा खबरसीकर

बांदीकुई विधायक भागचंद टाकडा आयें सीकर

विधायक टाकडा ने समर्थपुरा हाऊस पहुंच कर राजनैतिक व सामाजिक मुद्दों पर की चर्चा

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] बांदीकुई विधायक भागचंद टाकडा रविवार को सीकर स्थित समर्थपुरा हाऊस पहुंच कर प्रबुद्ध जनों व समर्थपुरा हाऊस के सदस्यों से मुलाकात कर क्षेत्र की सामाजिक व राजनैतिक स्थिति पर विस्तृत चर्चा परिचर्चा की। उल्लेखनीय है कि सीकर में समर्थपुरा हाऊस की बड़ी पहचान व नाम है। हाऊस के मालिक मदनलाल समर्थपुरा की पुत्रवधू श्रीमती राजेश्वरी सैनी ने सीकर के इतिहास की सैनी समाज की पहली सीकर नगरपरिषद की सभापति बनने का गौरव हासिल किया ।

विधायक भागचंद टाकडा भाजपा से बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक चुने गए हैं तथा टाकडा पार्टी के युवा विधायक हैं और उनकी पहचान प्रदेश में युवा दबंग व सक्रिय विधायक के रूप में है। टाकडा रविवार को सीकर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आए थे। उन्होंने सीकर में महात्मा ज्योतिबा फुले सर्किल के पास स्थित केशव पैलेस में आयोजित 13वें शेखावाटी संभाग स्तरीय सैनी प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत कर समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया इससे पहले आयोजन समिति की ओर से विष्णु सिंगोदिया, भंवरलाल गार्ड के नेतृत्व में विधायक टाकडा का स्वागत किया गया। इससे पहले बांदीकुई विधायक भागचंद टाकडा समर्थपुरा हाऊस पहुंच कर पूर्व सभापति श्रीमती राजेश्वरी सैनी,मंगलचंद , गणपत लाल,नागरमल, रामगोपाल, नरेश कुमार, आनंद कुमार, राहुल समर्थपुरा से मुलाकात कर क्षेत्र की राजनैतिक व सामाजिक मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा की। इससे पूर्व समर्थपुरा हाऊस पहुंचने पर आनंद ग्रुप की ओर से विधायक टाकडा कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर सीकर सैनी समाज के अध्यक्ष राजकुमार दैया, राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ राजस्थान के प्रदेश महामंत्री पत्रकार बाबूलाल सैनी, व्यवसायी विपिन मिटावा, राजकुमार धाभाईपुरा, सुरेश अन्ना, रक्त वीर मुकेश हर्ष, गोविंद सुईवाल, सुरेंद्र सैनी, प्रहलाद सैनी सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्ध लोग मौजूद थे। इससे पहले विधायक टाकडा ने पिपराली स्थित श्याम गौशाला में सीकर के पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती से मुलाकात की तथा गौशाला में आयोजित महर्षि दयानंद सरस्वती द्वि जन्म शताब्दी समारोह पर श्री श्याम गौशाला पीपराली की स्थापना के 21 वर्ष पूर्ण होने पर पंच दिवसीय चतुर्वेद शतकम गोपुष्टि महायज्ञ एवं श्रीराम कथा में शामिल हुए तथा यज्ञ में आहुति दी। इस अवसर पर पूर्व सांसद ने विधायक टाकडा का दुपट्टा पहनाकर कर व प्रतिक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान टाकडा से नेपाल प्रवासी उधोगपति सामाजिक कार्यकर्ता राकेश रुहेला के सीकर स्थित निज निवास पहुंचे जहां रुहेला ने विधायक का माल्यार्पण कर शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर राजू बाजौर, राजेश सैनी भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button