कर्मचारी का परिवार है दहशत में
सूरजगढ़ [के के गाँधी ] अपराध के मामले में शांत रहने वाला सूरजगढ़ क्षेत्र भी आजकल अपराधियों के निशाने पर है क्षेत्र में कभी अज्ञात शव मिलते है तो कभी चोरियां होती है, वहीं अब अपराधियों द्वारा कस्बे में दहशत फलाने के इरादे से लोगों को धमका कर फिरोती मांगने या जान से मारने की धमकियां भी मिलने लगी है। ऐसा ही मामला कस्बे के एसबीआई बैंक के कर्मचारी सीताराम शर्मा पुत्र बनवारी लाल शर्मा निवासी दुधवा हाल आबाद वार्ड 3 नजदीक बरासिया कॉलेज से शनिवार रात तीन नकाबपोश युवकों द्वारा दस लाख रूपए की मांग करने रूपए नही देने पर उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देने का सामने आया है। पीडित ने बताया कि नकाबपोश हमलावरों ने जाते समय हवाई फायर करते हुए इसका अंजाम भुगतने की धमकी दी वहीं एक जने ने कहा कि मेरा नाम योगेश नायक है आपको देख लुंगा। पिडीत ने पुलिस से सहायता की गुहार लगाते हुए मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई है। शनिवार रात को हुई घटना के बाद पुरा परिवार दहशत में है।
- बेटा चलाता था रामलीला मैदान में कपड़े की दुकान
पिडीत सीताराम शर्मा ने बताया कि उनका बेटा जॉन कस्बे के रामलीला मैदान में कपड़े की दुकान चलाता था। करीब एक माह पहले दुकान पर तीन लोग आए और उन्होनें उधार में कपड़े देने के लिए कहा तो मेरे बेटे ने मना कर दिया और उनको दुकान से बाहर निकाल दिया उस समय भी इन लोगों ने मेरे बेटे को देख लेने की धमकी दी। जिसकी सुचना मैने पुलिस को दी थी इसके बाद मैने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने लडक़े को दुकान छुड़ाकर गुजरात भेज दिया था। उसके बाद आरोपियों ने घर पर पहुंचकर हवाई फायर कर धमकी देने की वारदात को अंजाम दिया।