ताजा खबरपरेशानीसीकर

बैंक में ग्राहक के साथ मारपीट का मामला बढ़ा, ग्रामीणों ने दिया धरना

सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहा वीडियो

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ]  दांता कस्बे में स्थित एसबीआई बैंक में मंगलवार को बैंक में पैसे निकलवाने गए युवक व उसकी मां के साथ मारपीट व अभद्रता का मामला आज तूल पकड़ गया। बैंक कर्मचारियों द्वारा की गई मारपीट के मामले में पीडि़त युवक की तरफ से पुलिस थाने में बैंक कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। वहीं, मामले में राष्ट्रीय जाट तेज वीर सेना भी युवक के पक्ष में दोषी बैंककर्मियों के खिलाफ मैदान में उतर आई है। बतादें कि मंगलवार को डांसरोली निवासी रामावतार सोनी अपनी मां के साथ दांता की एसबीआई बैंक में पैसे निकलवाने व खाते में केवाईसी करवाने के लिए गया  था। उस समय बैंक कर्मचारियों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। जिसके बाद से कस्बेवासियों में बैंककर्मियों के खिलाफ खासा आक्रोश है। मामले में युवक द्वारा बैंक कर्मचारी आनंदीलाल व  सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के लिए कस्बेवासी भी पहुंच गए। वहीं, राष्ट्रीय जाट तेज वीर सेना प्रदेश अध्यक्ष दिलसुख चौधरी व आरएलपी पार्टी से दांतारामगढ़ विधायक प्रत्याशी मुकेश गढ़वाल, प्रवीण बगडिय़ा, धर्मवीर भामू सहित संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं  ने भी बैंक के सामने सड़क पर धरना देकर बैंक कर्मचारी को बर्खास्त करने की मांग बुलंद की।

  • एसबीआई जिला मुख्य प्रबंधक पहुंचे दांता बैंक
    घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामला बढ़ता देख एसबीआई के जिला मुख्य प्रबंधक भी एसबीआई बैंक में पहुंचे। जिला मुख्य प्रबंधक की दांता ब्रांच में पहुंचने की सूचना मिलते ही, प्रदर्शनकारियों ने एसबीआई बैंक के सामने पहुंच कर धरना शुरू कर दिया और मारपीट करने वाले कर्मचारी आनंदीलाल को बर्खास्त करने की मांग करने लग गए। करीब 2 घंटे बाद मौके पर पहुंचे थानाधिकारी मनोहर चनेजा ने सात दिवस में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया , तब कहीं जाकर धरना हटाया गया।
  • बैंक कर्मचारी दे रहे धमकियां
    पीडि़त रामवतार सोनी ने बताया कि बैंक कर्मचारी मारपीट के बाद भी उसे फोन पर धमकियां दे रहे हैं। उस पर एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करने की बात कहकर डराया जा रहा है। मामले में युवक ने सोशल मीडिया के जरिए भी न्याय की गुहार लगाई है।
  • सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहा वीडियो
    बैंक में ग्राहक के साथ मारपीट करने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण होने के बाद जनता में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोग घटना की निंदा करने के साथ पीडि़त के न्याय की मांग कर रहे हैं।
  • एसबीआई कर्मचारियों ने भी कराया पुलिस में मामला दर्ज
    इधर, जानकारी अनुसार एसबीआई कर्मचारी आनंदीलाल व सिक्योरिटी गार्ड द्वारा भी बैंक की ओर से पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।

Related Articles

Back to top button