चुरूताजा खबर

आमजन को योजनाओं का समुचित लाभ दें बैंक अधिकारी – सिद्धार्थ सिहाग

जिला स्तरीय बैंकर्स समिति एवं जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक

चूरू, जिला स्तरीय बैंकर्स समिति एवं जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर सिहाग ने कहा कि बैंक अधिकारी कस्टमर फ्रेंडली बनें और यह सुनिश्चित करें कि सरकार की मंशा के अनुसार सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं का लाभ आमजन को मिलें। उन्होंने कहा कि उद्यमिता एवं रोजगार से जुड़ी अनेक योजनाएं बैंकों से जुड़ी हुई है। इसलिए जरूरी है कि बैंकों में इन योजनाओं के लाभार्थियों और विभागों को पूरा सपोर्ट मिले और योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन हो।

इस दौरान जिला कलक्टर ने भारतीय स्टेट बैंक का ऋण जमा अनुपात कम रहने पर और वार्षिक साख योजना 2022-23 में कमजोर प्रगति पर सुधार के निर्देश बैंक के सहायक महाप्रबंधक को दिए। उन्होंने अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया कि वे समुचित मॉनीटरिंग कर इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में लंबित 1840 प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने इस संबंध में बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक को भी दूरभाष पर दिशा-निर्देश प्रदान किए। बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्सााहन योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, सेप योजना, पीएम स्वनिधि योजना सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। कुछ विभागीय अधिकारियों द्वारा बैठक में समुचित जानकारी प्रदान नहीं किए जाने पर जिला कलक्टर ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि बैठक में अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ आना चाहिए।बैठक में एलडीएम अमर सिंह ने विभिन्न बिंदुओं में अर्जित प्रगति से अवगत करवाया तथा बैंकर्स को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इस दौरान एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ हरी राम चौहान, भारतीय रिजर्व बैंक सहायक महाप्रबंधक, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक, विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

5480 प्रशिक्षणार्थी हुए सेटल

मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय आर-सेटी सलाहकार समिति की बैठक में बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की ओर से करवाए जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई। संस्थान के निदेशक ने बताया कि संस्थान में 7608 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं, जिनमें से 5480 प्रशिक्षणार्थी सैटल हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button