मौके पर पहुंचे जेईएन ने दो दिन में दिया समाधान का आश्वासन
सूरजगढ़ (के के गाँधी) बिजोली पावर हाउस में ओवरलोड के चलते पिलोद, कासनी, बिजोली व अमरसिंहपुरा गांवों में होने वाली बिजली व्यवस्था प्रभावित हो रही है। जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने एकत्रित होकर पावर हाडस के सामने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि दिन में कई बार लाईट कट होती है जिससे किसान व आम जन परेशान है। वहीं बिजली विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि लाईन लंबी व अधिक कनेक्शन होने के कारण पावर ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड है जिसके कारण पावर कट की परेशानी होती है। अगर पांच वाट का एक और ट्रांसफार्मर मिले तब जाकर पावर कट की परेशानी से निजात मिले। ग्रामीणों के विरोध के बाद मौके पर पहुंचे जेईएन राहुल ने उच्चाधिकारियों से बात करके सोमवार को नया ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिया ग्रामीणों ने कहा अगर दो दिन में समाधान नही हुआ तो बड़ा आंदोलन करेगें। इस मौके पर पूर्व सरपंच पिलोद महेश शर्मा, पूर्व सरपंच बलबीर रॉव, मोहनलाल, हनुमान सिंह, भीमसिंह, दलीप तंवर, श्यामसुंदर शर्मा, बालमुकंद शर्मा, मुकेश सिंह, प्रहलाद सिंह, बक्सीराम, नत्थुसिंह, चंदगीराम, चुन्नीलाल, महावीर सिंह, प्रमोद, अजीत सिंह सहित चारों गांवों के सैकंड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।