घांघू गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में
चूरू, घांघू गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययन कर बारहवीं बोर्ड की परीक्षा दे रही बालिकाओं के लिये अच्छी खबर है। इस परीक्षा में सबसे अधिक अंक लाने वाली छात्रा को ममता अवार्ड से पुरस्कृत किया जाएगा। ग्राम सेवा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी की ओर से यह पुरस्कार दिया जाएगा। दर्जी ने बताया कि पुरस्कार स्वरूप बारहवीं बोर्ड में सर्वाधिक अंक लाने वाली बालिका को पुरस्कार स्वरूप 11 हजार रुपये नकद, प्रमाण पत्र, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। एक से अधिक बालिकाओं के समान अंक आने पर उनमें पुरस्कार राशि बांट दी जाएगी तथा संयुक्त रूप से पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। अगस्त माह में आयोजित समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष यह पुरस्कार उनकी ओर से दिया जाएगा। संस्था प्रधान प्रताप कुमावत ने इस घोषणा का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे बालिकाओं में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और उन्हें अधिक बेहतर अध्ययन करने की प्रेरणा मिलेगी।