केड ग्राम पंचायत में
शेखावटी में मेहरबान मानसून ने किसानों के चेहरों पर खुशी ला दी है वहीं कई स्थानों पर बदरा आफत भी बनकर बरसे । केड ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 7 कीरपुरा(खटकड़) निवासी बोदू राम पुत्र हरिराम कीर के लिए इस बार मानसून आफत लेकर आया, रणजीत कश्यप के अनुसार कल बुधवार शाम से प्रारम्भ हुई मूसलाधार बारिश का दौरा आज गुरुवार तक जारी है जिस कारण पीड़ित बोदू राम के घर की चारदीवारी को तोड़ कर पानी घर के अंदर घुस गया, घर मे घुसे पानी और मकान ढहने के भय से बोदूराम दम्पति रात भर सो नही पाए तथा भाइयों की मदद से पानी निकासी में लगे रहे । गुवाड़ी के चौक में पानी ही पानी हो गया, बकरी गाय व भैंस आदि मवेशियीं का चारा भीगने व पशुओं के बाड़े आदि में पानी भर जाने से मवेशियों पर भी मानसून आफत बन गया है । पीड़ित परिवार ने कहना है कि जमीन का जलस्तर नीचे गिर जाने से पेयजल का संकट तक आ गया है मगर आज हुई बारिश से भले ही मुझे कष्ट झेल पड़ रहा है मगर खुशी इस बात की है कि इन्द्रदेवता की मेहरबानी ने हम सब की पेयजल समस्या को भी कम कर दिया है । पीड़ित ने बताया कि सरपंच को बुलाकर मौका दिखाया व पटवारी को भी फोन पर सूचना दी गयी मगर संवेदनहीन प्रसाशन ने अभी तक कोई सुध नही ली है । भाजपा नेता मोहर सिंह ककराना एवम डॉ. राकेश कश्यप ने पीड़ित को शिघ्र मुआवजा दिलाने एवम सरकारी योजना में निःशुल्क आवास बनाकर देने की मांग की है ।
बारिश