सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुराया
सीकर,[ प्रदीप सैनी ] चक्रवात महा का असर शेखावाटी में भी दिखाई दे रहा है। मौसम परिवर्तन के चलते तडक़े 5 बजे से रुक-रुककर हो रही बारिश से ठंड का प्रकोप अचानक बढ़ गया। सर्द तेज हवाओं ने लोगों को ठिठुरा दिया। हालांकि 10 बजे बाद धूप खिली लेकिन सर्दी का असर बरकरार रहा। जानकारी के अनुसार सीकर, चूरू, झुंझुनूं के कई इलाकों में सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। सीकर जिले में तडक़े 5 बजे बादलों की तेज गडगड़़ाहट के साथ बारिश शुरू हुई। सुबह 8 बजे तक रिमझिम बारिश होती रही। जिसके बाद तेज हवाओं ने लोगों की धूजणी छुड़ा दी। बारिश के चलते शहर की मुख्य सडक़ें पानी से लबालब हो गई। जिस कारण सुबह स्कूली बच्चों को काफी परेशानी हुई। वहीं वाहन चालक भी हेड लाइट जलाकर चलते नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार मध्य अरब सागर से उठे चक्रवात महा का असर राजस्थान में भी रहेगा। जिसके चलते मौसम का मिजाज अगले कुछ दिनों तक इस तरह बने रहने की संभावना है। सीकर के अलावा नीमकाथाना, टोडा, श्रीमाधोपुर, दांतारामगढ़ सहित आस पास के इलाकों में भी बारिश हुई है।