झुंझुनूं, बुधवार को बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखा बॉम्बे कॉम्पलेक्स झुंझुनूं को नवीन परिसर शार्दूल मार्केट, झुंझुनूं में शिफ्ट किया गया । इस अवसर पर आयोजित शुभारम्भ समारोह की अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष वाई एस ठाकुर ने की। मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी, विशिष्ट अतिथि मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी एवं बैंक के महाप्रबंधक एन एम डांगी, क्षेत्रीय प्रबंधक सज्जन कुमार सिहाग एवं शार्दुल एजुकेशन ट्रस्ट झुंझुनूं के अध्यक्ष रणधीरविक्रम सिंह मंडावा उपस्थित रहे। बैंक के अध्यक्ष वाई एस ठाकुर ने बताया कि यह शाखा गत 45 वर्षों से बॉम्बे कॉम्पलेक्स झुंझुनू में संचालित थी जो शार्दूल मार्केट झुंझुनू के नवनिर्मित भवन में स्थानांतरित हुई है । ग्रामीण क्षेत्रों के उत्थान में हमारे बैंक की भूमिका पर प्रकाश डाला । बैंक को आईबीए द्वारा टेक्नोलोजी के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिये 8 पुरस्कार श्रेणी में से 7 में पुरस्कार प्राप्त होने, बैंक केसीसी के अलावा एमएसएमई एवं रिटेल लोन जैसे आवास ऋण, कार ऋण, व्यक्तिगत ऋण के अलावा अब गोल्ड ऋण की शुरुआत होने के बारे में बताया। मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये मिशन शी अभियान में बीआरकेजीबी बैंक ने सभी बैंकों में सर्वोतम कार्य किया है। इस अवसर पर महिला एवं अधिकारिता विभाग से उपनिदेशक विप्लव न्योला, गीतांजलि ज्वेलर्स से शिवकरण जानू, आलम फारुकी, महेंद्र सिंह जानू, मनवर अली, अस्त अली सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । शाखा प्रबन्धक हरी कृष्ण गौतम द्वारा सभी अतिथियों एवं ग्राहकों का आभार व्यक्त किया गया | बैंक अध्यक्ष वाई एस ठाकुर, महाप्रबंधक वीसी जैन एवं एन एम डांगी द्वारा क्षेत्र के सभी शाखा प्रबंधकों की व्यावसायिक समीक्षा बैठक ली गयी एवं वसूली अभियान “शंखनाद” में उत्कृष्ट कार्य करने वाली शाखाओं को सम्मानित किया गया | क्षेत्रीय प्रबंधक सज्जन कुमार सिहाग एवं राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के मुख्य प्रबंधक मुकेश कुमार शर्मा द्वारा सभी अतिथियों का आभार जताया गया |