सीकर जिले में परेशानी का सबब बनी मानसून की पहली बारिश
रींगस,[अरविन्द कुमार] रींगस कस्बे में आज हुई मानसून की पहली बारिश ही नगरपालिका की जल निकास व्यवस्था की पोल खोल दी। बारिश से सड़कें तालाबों का रूप ले लिया और लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ महीने पूर्व ही कस्बे के शेड माता मंदिर से संतोषी माता मंदिर के मध्य डाली गई सीवर लाइन भी जगह- जगह से धंस गई और गड्डों का रुप ले लिया। उस रास्ते से गुजर रहे ट्रैक्टर चालक सागरमल बलौदा का पानी से भरा ट्रैक्टर के लगा हुआ टैंकर अचानक धंस गया और पलटी खाते खाते बचा, बाद में दूसरे ट्रेक्टर की सहायता से टैंकर को निकाला गया। लोगों ने नगरपालिका के खिलाफ आक्रोश जताते हुए बताया कि वर्तमान में नगर पालिका क्षेत्र की 70 प्रतिशत सड़के टूटी हुई है।