श्री जे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अलसीसर में
झुंझुनू, ‘बस्ते के बोझ कम’ का जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ आज शुक्रवार को श्री जे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अलसीसर में किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से कक्षा 1 से 3 के समस्त बच्चों को राज्य सरकार द्वारा आवंटित बस्ते का बोझ कम पाठ्यक्रम की पुस्तकें वितरित की गई। इन पुस्तकों को समग्र शिक्षा अभियान एवं पीरामल फाउंडेशन की टीम द्वारा मिलकर तैयार किया गया है इस कार्यक्रम द्वारा बस्ते के बोझ को लगभग 66{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} तक कम किया गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रोफेसर घनश्याम दत्त जाट द्वारा किया गया। प्रोफेसर जाट ने बताया कि झुंझुनू जिले के लगभग 1500 विद्यालयों के 30000 बच्चे इस योजना से लाभान्वित होंगे इस योजना के माध्यम से बच्चों के शारीरिक एवं भावनात्मक पक्ष को सुदृढ़ करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी नईम अहमद द्वारा की गई।
समसा के दिनेश कुलहरी ने पीरामल फाउंडेशन से अपेक्षा की है कि बच्चों के सामाजिक एवं भावनात्मक विकास हेतु खुशियों की दीवार की पहल सभी विद्यालयों में की जाए ताकि विद्यालय में आने वाले समस्त बच्चे विद्यालय के आनंद में वातावरण का अनुभव ले सके और खुद को कक्षा कक्ष की गतिविधियों में पूर्ण रूप से शामिल कर सके। कार्यक्रम में समसा के राजेंद्र सिंह कपूरिया, पीरामल फाउंडेशन के गजेंद्र सिंह एवं अनुज श्रीवास्तव उपस्थित हुए। अंत में संस्था प्रधान मनोज कुमार ढाका ने धन्यवाद ज्ञापित किया।