पुलिस अधीक्षक डॉ.गगनदीप सिंघला ने किया
सीकर,[नरेश कुमावत ] जिले के खाटूश्यामजी थानाअन्तर्गत बाय ग्राम मे पुलिस चौकी का विधिवत उद्घाटन समारोहपूर्वक आज बुधवार को पुलिस अधीक्षक डॉ.गगनदीप सिंघला ने फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए एसपी सिंघला ने कहा कि बाय मे पुलिस चौकी की महत्ति आवश्यकता थी। खाटूश्यामजी थानाधिकारी शीशराम ओला व सीएलजी बैठक मे सदस्य लगातार इसकी मांग उठाते रहे है। उन्होने कहा कि बाय मे चौकी होने से अपराधियों मे डर बनेगा तथा आमजन मे पुलिस के प्रति विश्वास पैदा होगा। उन्होने कहा कि यहां चौकी खुलने से लोकल व ऑनरूट अपराध मे कमी आयेगी। एसपी सिंघला ने बाय चौकी मे वायरलेस सैट लगाने तथा दो अन्य पुलिसकर्मी लगाने की घोषणा की। इसके साथ ही मंच संचालन के दौरान पार्षद प्रतिनिधि विकास सोनी ने खाटूश्यामजी मे ट्रेफिक पुलिस की मांग की जिस पर एसपी ने अपने उद्बोधन के दौरान दो ट्रेफिक पुलिस खाटूश्यामजी मे लगाने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तथा पुलिस उपाधीक्षक बलराम मीणा ने स्वागत भाषण दिया। समारोह के दौरान पुलिस चौकी को मूर्त रूप देने मे सहयोग करने वाले ग्रामीणों का एसपी द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम मे खाटूश्यामजी थानाधिकारी शीशराम ओला ने पुलिस चौकी खोलने के लिए एसपी का आभार प्रकट करते हुए प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया। समारोह मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना दिनेश अग्रवाल, रींगस थानाधिकारी श्रीचंद,दांतारामगढ़ थानाधिकारी लालसिंह,सरपंच प्रतिनिधि बनवारीलाल खर्रा मंचासीन थे।