चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

प्रदेश भर में रिसर्टिफाईड होने वाला पहला जिला अस्पताल बना बीडीके अस्पताल

नेशनल क्वालिटी असयोरेंस स्टैंडर्ड से प्रमाणित

अस्पताल क्वालिटी सर्टिफिकेशन पर प्रशस्ति पत्र एवं 90‌लाख की राशि मिलेगी

झुंझुनू, झुंझुनू के बीडीके अस्पताल को प्रदेश भर में रिसर्टिफाईड होने वाला पहला जिला अस्पताल बनने का गौरव मिला है। इस काम को पूरा कर दिखाया डॉ वीडी बाजिया की टीम ने। पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं को विगत दिनों एनक्युआस की टीम द्वारा निरिक्षण किया है। अस्पताल के 18 विभागों को तीन सदस्यीय टीम द्वारा गहन बिंन्दुवार निरिक्षण किया गया।तथा क्वालिटी स्टैंडर्ड का अवलोकन किया गया। राष्ट्रीय असैसर एवं हैल्थ मैनेजर डॉ नावेद अखतर ने बताया कि अस्पताल को तीन वर्ष पूर्व 200 बेड के लिए एनक्युआस द्वारा सर्टिफिकेशन जारी किया जा चूका था। जो तीन वर्ष तक रहा। वर्तमान में बढ़ते बेड संख्या, बढ़ती रोगी भार संख्या आदि के मद्देनजर टीम द्वारा 23 जून से 25 जून तक निरिक्षण किया गया है। तथा अस्पताल को 90% अधिक स्कोर देकर सर्टिफिकेशन जारी किया गया है। क्वालिटी सर्टिफिकेशन कंन्वेनर डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि अस्पताल में उपलब्ध मानव संसाधन यथा सुप्रशिक्षित चिकित्सक,स्टाफ आदि की एनएचएसआरसी टीम ने काफ़ी सराहना की‌। राष्ट्रीय एनक्युआस असैसमेंट टीम में उत्तरप्रदेश से डॉ एके पालीवाल,गुजरात से डॉ रश्मि शर्मा, केरल से डॉ निमिषा सोलोमन ने अस्पताल का गहन निरीक्षण किया एवं क्वालिटी स्कोरिंग की गई। टीम द्वारा अस्पताल की क्वालिटी सर्टिफिकेशन जांच हेतु 5 क्राईटेरिया निर्धारित किए हैं। जिनमे बीडीके अस्पताल की स्कोरिंग उच्चतर रही हैं।

1.अस्पताल का कुल स्कोर ->90%
2.अस्पताल के 18 विभागो का स्कोर ->70%
3.अस्पताल के प्रत्येक विभाग का कुल स्कोर ->70%
4.स्कोर आफ स्टैंडर्ड
ए-2–98%
बी-5-100%
डी-10-100%
5.प्रत्येक मानक का लेवल->50%
6.रोगी संतुष्टि स्कोर->70%

नर्सिंग अधीक्षक श्री किशनलाल दर्जी ने बताया कि अस्पताल का विभागवार एवं वार्डवार स्कोर ईस प्रकार रहा है:-
1.एक्सीडेंट एवं आपातकालीन -97%
2.ओपीडी-93%
3.लेबर रुम-96%
4.मैटर्निटी वार्ड -97%
5.बच्चा वार्ड -96%
6.एसएनसीयू-98%
7.एनआरसी-96%
8.ओटी-80%
9.पीपी युनिट-97%
10.आईसीयू-78%
11.आईपीडी-95%
12.बल्ड बैंक-76%
13.लैब-99%
14.रेडियोलोजी-81%
15.फार्मैसी-96%
16.आक्सीलरी-85%
17.मोर्चरी-75%
18.सामान्य शासन-79%

विभिन्न प्रकार के एरिया स्कोर के अनुसार
1.सर्विस प्रोविजन-95%
2.रोगी अधिकार-95%
3.इन्पुट-89%
4.सपोर्ट सेवाएं -90%
5.क्लिनीकल सेवाएं -92%
6.संक्रमण नियंत्रण -89%
7.क्वालिटी मैनैजमेंट-84%
8.आउटकम-90%

पीएमओ डॉ बाजिया ने बताया कि अस्पताल की सेवाओं क्वालिटी स्तर पर बनाएं रखने में प्रत्येक स्वास्थ्यकर्मी का योगदान अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। तथा रोगी की संतुष्टि ही अस्पताल की सेवाओं का सबसे बड़ा पैमाना है। बीडीके अस्पताल द्वारा सभी सेवाओं को उत्कृष्ट स्तर पर मिलने पर अस्पताल कार्मिकों ने परस्पर बधाई दी एवं क्वालिटी स्तर को बरकरार रखने का संकल्प लिया। पीएमओ डॉ बाजिया ने बताया कि अस्पताल को रोगीयों की क्वालिटी सेवाओं हेतु भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 30 लाख रूपये प्रदान किए जाएंगे। उक्त राशि का उपयोग मरीजों की सेवाएं बढ़ाने एवं अति आवश्यक दवाएं एवं सेवाएं क्रय करने में लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button