चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

बीडीके अस्पताल के नवजात शिशु ईकाई की एसएमएस के प्रोफेसर ने की मेंटरिंग विजिट

नवजात शिशु ईकाई संम्पूर्ण प्रदेश में तृतीय स्थान पर रही थी

झुंझुनूं,पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि राजकीय बीडीके अस्पताल की नवजात शिशु ईकाई की मेंटरिंग विजिट एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ सुनील गोठवाल एवं महिला अस्पताल के डा रमेशचंद शर्मा के द्वारा की गई। एसएमएस के प्रोफेसर गोठवाल ने बताया कि बीडीके की नवजात इकाई में नवजात की देखभाल, उपचार एवं रिकवरी रेट अत्यंत ही बेहतर है। पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि बीडीके अस्पताल झुंझुनूं की नवजात शिशु ईकाई ने दिसंबर माह में संम्पूर्ण प्रदेश स्तर पर 87% अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रही है। नवजात शिशु ईकाई की रैंकिंग में संक्रमण नियंत्रण,हैंड हाइजीन, डेवलपमेंटल सपोर्टिव केयर,लैमीनार फ्लो,कम वज़न एवं अत्यधिक कम वज़न वाले बच्चों का उपचार, एंटीबायोटिक का उपयोग, उपचार अवधि,रोगी सर्वाइवल,कंगारू मदर केयर आदि को ध्यान में रखा जाता है। इस दौरान शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र भाम्बू, डॉ सिद्धार्थ शर्मा, नर्सिंग अधीक्षक किशनलाल टेलर, नवजात शिशु ईकाई इंचार्ज राजेन्द्र यादव, नर्सिंग अधिकारी अनिता,नीलम, प्रियंका,रूपकला,बबिता आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button