ताजा खबरसीकर

बी.एड. के छात्र बाट रहे मास्क

खुद निर्मित कर बाट रहे मास्क

श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] श्रीमाधोपुर के महात्मा गांधी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, श्रीमाधोपुर के छात्र अपने निवास स्थान के आस पास के गांवों में खुद के द्वारा निर्मित मास्क बाट रहे है। राकेश शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय के निदेशक मोहर सिंह खर्रा के निर्देशानुसार व व्याख्याता कमला मिठारवाल से प्रेरित होकर बीएड के छात्र खुद द्वारा निर्मित मास्क आस पास के गांवों में बाट रहे है। वितरण करने व छात्रों को प्रेरित कर राकेश शर्मा व मुकेश वर्मा उनके गांव पहुँचकर इस कार्य को गति प्रदान की। छात्र धर्मेन्द्र कुमार स्वामी ने खुद अपनी जेब खर्च से पैसे बचाकर कपड़ा, रबड़ खरीदकर मास्क बनाकर आस पास के गांव खटकड़, किशोरपुरा, टटेरा, देवीसहायजी की ढाणी में मास्क बाट रहा है। वही दूसरी ओर व्याख्याता मुकेश वर्मा के नेतृत्व में मूंडरू, नाथूसर, ख़ुर्रमपूरा, फुटाला में मास्क बाट रहे है। इसी दौरान परिंडो की व्यवस्था के साथ, गौ सेवा में आवारा पशुओं को चारा, पक्षियों के लिए दाना -पानी के लिए आस पास के लोगो को भी प्रेरित किया जा रहा है। निदेशक मोहर सिंह खर्रा ने बताया की सार्वजानिक जगह के पेड़ पौधों में पानी देना जरूरी है। कोरोना वायरस के बचाव हेतु आमजन से जागरूक होने की अपील की हैं।

Related Articles

Back to top button