श्री गाबली बाबा धाम में सघन पौधरोपण
दांतारामगढ़ [प्रदीप सैनी ] निकटवर्ती ग्राम दूधवा के पास गाबली बाबा धाम मे गुरूवार को सघन पौधरोपण किया गया। गाबली बाबा मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्र में महज बीस मिनिट में सात सौ पौधे लगाने का कीर्तिमान हासिल किया गया। स्व. फूलचंद पारीक की स्मृति में आयोजित वृक्षारोपण अभियान में सैकड़ो स्कूली बच्चो सहित अनेक जनप्रतिनिधि व ग्रामीण अभियान के सहभागी बने और सभी ने अपने हाथों से एक एक पौधा लगाया। पिछली वर्ष भी सैकड़ो पेड़ लगाए थे उनमें से आज भी लगभग पेड़ जीवित हैं। दूधवा के पास आयोजित सघन वृक्षारोपण अभियान के मुख्य अतिथि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विद्यालय की प्रधानाचार्या कौशल्या, पूर्व सरपंच गोगराज, काॅ. हरफूल सिंह थे। इस मौके पर गाबली बाबा धाम चेरिटेबल ट्रस्ट के सचिव रामाकांत पारीक व उनकी माताजी सुशीलादेवी ने अतिथियों को माल्यार्पण कर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस मौके पर मौजूद अतिथियों ने स्व. फूलचंद पारीक के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके द्वारा बताए गए धर्म व समाज सेवा के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। अतिथियों ने कहा कि स्व. पारीक मिलनसार, धर्मप्रेमी, समाजसेवी होने के साथ ही दीन हीन की मदद को हर समय तैयार रहने वाले इंसान थे। ट्रस्ट के सचिव रमाकांत पारीक ने बताया कि बाबूजी कैसर की बीमारी से पीड़ित थे यह हमे अंतिम समय में मालूम हुआ। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन व स्कूली बच्चे मौजूद थे।