लगभग 1384 बिहार के प्रवासी श्रमिक हुए रवाना
सीकर, कोविड-19 संक्रमण एवं बचाव के लिए जारी लॉकडाउन में फंसे बिहार के प्रवासी श्रमिकों को सोमवार को विशेष श्रमिक रेल से रवानगी दी गई। सीकर से बेगूसराय बिहार के लिए रवाना हुई विशेष रेल में बिहार के लगभग 1289 महिला-पुरूष, 95 बच्चे सहित कुल 1384 प्रवासी रवाना हुए। यह ट्रेन सीकर से लुहारू-रेवाडी होते हुए बिहार पहुंचेगी। इस दौरान अपने गांव जाने की खुशी हर श्रमिक परिवार में झलक रही थी। इस अवसर पर सीकर सांसद सुमेधानन्द सरस्वती, जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव, एडीएम जयप्रकाश, सीओ सिटी वंदिता राणा, नगर परिषद सभापति जीवण खां तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. देवेन्द्र शर्मा की उपस्थिति में प्रवासी श्रमिकों को निःशुल्क यात्रा टिकट, तथा नगर परिषद की ओर से भोजन के पैकेट, नींबू पानी, पानी की बोतल इत्यादि प्रत्येक यात्री को दी गई। राज्य सरकार की और से यात्रियों की टिकट की राशि 10 लाख 16 हजार रूपये रेलवे को जमा करवायें गये है। सीकर जिले के विभिन्न उपखण्ड क्षेत्र में निवास करने वाले बिहार के प्रवासियों को संबंधित एसडीएम द्वारा बसों से सीकर रेलवे स्टेशन तक लाया गया। रेल के 24 कोच में विभिन्न जोनवार नागरिकां को बिठाने की व्यवस्था की गई। रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व मार्ग दर्शन की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। नागरिकों ने सामाजिक दूरी, मास्क लगाने तथा सार्वजनिक स्थान पर नहीं थूंकने के नियमों की पालना की। सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने इस अवसर पर कहा कि बिहार के प्रवासी श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने के लिए सीकर से बेगूसराय के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना की गई है ताकी प्रवासी श्रमिक अपने घर आराम से पहुंच सकें। उन्होंने बताया कि 26 मई (मंगलवार) को दोपहर 12 बजे सीकर से किशनगंज बिहार के लिए ट्रेन रवाना होगी। उन्होंने सभी प्रवासी श्रमिकों से आग्रह किया है कि जिनके सम्पर्क में कहीं भी श्रमिक ठहरे हुए हैं तो वे उनकां बतायें और फेसबुक और व्हाटसप के माध्यम से प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने बताया कि जो प्रवासी श्रमिक बिहार जाना चाहते है वे 26 मई (मंगलवार) को प्रातः 10 बजे से पहले जिला कलेक्टर, एडीएम को सूचना दें ताकी उनकी टिकट, खाने-पीने की व्यवस्था की जा सके। जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव ने बताया कि मंगलवार को प्रातः एक और बिहार के लिए ट्रेन जा रही है जो झुंझुनू से आरंभ होगी और 12 बजे सीकर से जायेगी। उन्होंने बताया कि जो भी बिहार जाना चाहते है वो मंगलवार को प्रातः स्टेशन पर पहुंच जाये। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार एक दो दिन में 1470 पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिकों को भिजवाने के लिए ट्रेन जायेगी। जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव के मार्ग निर्देशन में एडीएम जयप्रकाश, एसडीएम सीकर गरिमा लाटा, धोद राजपाल यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी, अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ.सीपीओला, सीडीईओ सुरेन्द्र सिंह गोड़, सहित जिला प्रशासन के अधिकारी, पुलिस के अधिकारियों ने जिम्मा संभालकर प्रवासी श्रमिकोंं को उनकों गन्तव्य सीट पर बैठाने में सहयोग किया। नागरिक सुरक्षा के वॉलियन्टर के साथ स्काउट गाइड के छात्र अपनी सेवाएं दे रहे थे। स्टेशन अधीक्षक रविकांत चौहला, चीफ बुकिंग सुपरवाईजर मातादीन मीना, रेल के अन्य अधिकारी व उपस्थित थे।