राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष (राज्य मंत्री) डॉ शंकर यादव ने सुनीं आमजन की समस्याएं
योजनाओ के संबंध में लिया फीडबैक
चूरू, राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष (राज्य मंत्री) डॉ शंकर यादव ने शुक्रवार को सर्किट हाऊस में आमजन की समस्याएं सुनीं और विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में फीडबैक लिया। इस मौके पर डॉ यादव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए एक से बढ़कर एक योजना का संचालन किया जा रहा है। आवश्यकता इस बात की है कि आमजन इन योजनाओं के प्रति जागरुक रहकर इनका लाभ उठाए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से भी कहा कि वे इन योजनाओं का समुचित प्रचार-प्रसार करें ताकि योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचना सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संवेदनशील नेतृत्व के कारण राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना जैसी योजना का संचालन किया जा रहा है, जिससे गरीब लोगों के लिए प्राइवेट अस्पतालों में बड़े से बड़ा उपचार कराना आसान हो गया है। उन्होंने कहा कि पहले बीमारियों के दौरान लोग कर्जदार हो जाते थे, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ऎसे लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस तरह की योजनाओं के प्रस्ताव दें ताकि क्षेत्र की भौगौलिक स्थिति के अनुसार लोगों को योजनाओं का व्यावहारिक रूप से अधिकतम लाभ मिले। उन्होंने कहा कि निगम की योजनाओं से अनुसूचित जाति के लोगों को भरपूर लाभ दिया जा रहा है। एक निश्चित सीमा तक बिना किसी गारंटी के लोन दिया जा रहा है। उन्होंने अनुसूचित जाति से जुड़े लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे निगम की योजनाओं के साथ-साथ अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी रखें और उनका लाभ स्वयं लेने के साथ-साथ अन्य पात्र एवं जरूरतमंद लोगों तक भी पहुंचाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आज राज्य सरकार द्वारा इतनी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। ऎसे में यह स्थिति नहीं आनी चाहिए कि योजनाओं की जानकारी के अभाव में कोई व्यक्ति लाभ उठाने से वंचित रहे। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान मिले सुझावों से राज्य सरकार को अवगत करवाया जाएगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरी राम चौहान ने जिले में योजनाओं के दिए जा रहे लाभ के संबंध में आयोग अध्यक्ष को अवगत करवाया और आश्वस्त किया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है। इस मौके पर पार्षद अशोक पंवार, रिछपाल सिंह चारण, बाबू खां, प्रमोद शर्मा, राजू, विजेंद्र सिहाग, गिरधारी शर्मा, राजेंद्र, रामचन्द्र गोयल सहित राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अधिकारी, कर्मचारी आदि मौजूद रहे।