पर्यवेक्षक आईटीबीपी आईएएफए मीनाक्षी वर्मा ने किया लूंछ व कुसुमदेसर ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों का अवलोकन,
अधिकारियों को दिए निर्देश, लाभार्थियों से संवाद कर लिया फीडबेक
चूरू, विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर केंद्र सरकार की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक आईटीबीपी में आएफए मीनाक्षी वर्मा ने मंगलवार को जिले के रतनगढ़ ब्लॉक की लूंछ व कुसुमदेसर ग्राम पंचायत आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का अवलोकन किया और ग्रामीणों से बातचीत कर सरकार की योजनाओं एवं शिविर को लेकर फीडबैक लिया। इस मौके पर एसीईओ दुर्गा ढ़ाका, उपखण्ड अधिकारी अमित वर्मा, विकास अधिकारी पवन शर्मा भी उनके साथ रहे।
वर्मा ने विभिन्न विभागों के काउंटरों पर जाकर उनके द्वारा दी जा रही सेवाओं और अर्जित उपलब्धियों के बारे में विस्तार से पूछताछ की और अधिकारियों से कहा कि सेचुरेशन लेवल तक विभिन्न योजनाओं में वंचित पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पात्र व्यक्तियों को केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी एक ही जगह उपलब्ध करवा दी जाए ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो।
उन्होंने कहा कि अधिकाधिक संख्या में शिविर में आएं और केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक रूप से पंजीकरण करवाएं। सरपंच, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग के कर्मचारी तथा चिकित्सा विभाग के अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि अधिकाधिक संख्या में ग्रामीणों को जागरूकता बढ़ाने में सहयोग दें ताकि प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके।
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन योजना, जल जीवन मिशन, सॉयल हेल्थ कार्ड, प्राकृतिक खेती और स्वास्थ्य जांच सहित विभिन्न बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए तथा उपस्थित लोगों को विकसित भारत के लिए दायित्व निर्वहन का संकल्प दिलाया।
एसीईओ दुर्गा ढाका ने नोडल अधिकारी वर्मा को जिले में अब तक अर्जित उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी और आश्वस्त किया कि सरकार की मंशा के अनुसार आमजन को शिविरों का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शिविरों के सम्बंध में दिए जा रहे निर्देशों की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर तहसीलदार गिरधारी सिंह व विकास अधिकारी पवन शर्मा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में शामिल 17 प्रमुख योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
तहसीलदार गिरधारी सिंह ने शिविर की व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के दौरान ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में समुचित जानकारी देते हुए पंजीकरण किया जा रहा है। नोडल अधिकारी मीनाक्षी वर्मा, एसीईओ दुर्गा ढाका, उपखंड अधिकारी अमित वर्मा, तहसीलदार गिरधारी सिंह, विकास अधिकारी पवन शर्मा, सरपंच अनीता कंवर ने धर्मपाल, प्रदीप डूडी, दिव्या, मनीष डूडी, पूनम मेघवाल, मानिका खिलेरी, आईना, ममता, कृष्णा, रेणु, सुभिता, राधा, गरिमा, निशा, पूनम, पूजा, संगीता, रवीना, दुर्गा, ललिता, आईना, दिव्या, मानिका, मंजू, संजू सहित उल्लेखनीय कार्य करने वाले विद्यार्थियों, खिलाड़ियों व नागरिकों का सम्मान किया। इस दौरान प्रोग्रामर पवन सिंह, ग्राम विकास अधिकारी मुकेश स्वामी, अरुण सिंह राजपुरोहित ,कनिष्ठ सहायक मुकेश मीणा, पवन सिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। संचालन सहायक विकास अधिकारी दिलीप कुमार सोनी ने किया।