राजस्थानी भाषा की पारिवारिक फिल्म
सूरजगढ़ [के के गाँधी ] राजस्थानी भाषा में बनने वाली सामाजिक फिल्म बाबुल थारी लाडली की शुटिंग पिछले सप्ताह भर से कस्बे की एतिहासिक गढ़ व हवेलियों में हो रही है। नाईन वंडर इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म बाबुल थारी लाडली के लेखक व निर्देशक जुगल के नायक ने बताया की फिल्म की कहानी आधुनिक समय में महिलाओं व बेटियों पर हो रहे अत्याचार जैसे भ्रुण हत्या, बलात्कार व एसीड अटैक जैसे गंभीर मुद्दों को ध्यान में रखकर लिखी गई है। फिल्म के माध्यम से बेटियों को पढ़ा लिखाकर अपने पैरों पे खड़ा करने व आत्मरक्षा के गुर सिखाने का संदेश दिया गया है जिससे बेटियां अपनी रक्षा स्वयं कर सके। सोमवार को कस्बे के पुराना बस स्टैंड स्थित शिवालय में फिल्म के दृश्य फिल्माए गए जिसमें कलाकार राज, कमली व छोटी बेबी ने अपना अभिनय प्रस्तुत किया। जुगल के नायक राजस्थानी फिल्मों के जाने माने निर्देशक है जिनके निर्देशन में 2016 में बनी राजस्थानी फिल्म लाली को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया था।