राष्ट्रीय बालिका दिवस पर
रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत] गुरुकुल आदर्श विद्या मंदिर में उपखंड अधिकारी गौरव सैनी के मुख्य आतिथ्य में बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डा. संगीता सागवान खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, राकेश कुमार चावला व अध्यक्षता खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार कुमावत ने की। इस अवसर पर विद्यालय की बालिकाओं सामुहिक नृत्य की प्रस्तुतिया दी। कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढाओ के उपलक्ष्य मे हुई विभिन्न प्रतियोगिताओ में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 31 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित हुए उपखण्ड अधिकारी सैनी ने बेटियों की महता पर प्रकाश डाला। संस्था प्रधान नेमीचंद सांखला ने बेटियों को हर प्रकार से अधिक से अधिक सहयोग व सुरक्षा देने पर जोर देते हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। संचालन काजल ढोलवानी ने किया।