झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

जेजेटी यूनिवर्सिटी के खेल मैदान में कथावाचक देवकीनंदन महाराज के श्रीमुख द्वारा भागवतकथा 24 नवंबर से

धार्मिक आयोजन को लेकर चेयरपर्सन ने की बैठक

भागवत के दौरान बहुउद्देशीय निशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगेगा

झुंझुनू,श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिंबरेवाला विश्वविद्यालय में इस बार धार्मिक आयोजन की अनूठी पहल की गई है। 24 नवंबर से 30 नवंबर दोपहर 12 से 4 बजे तक जेजेटी के खेल मैदान में होगी श्रीमद् भागवत कथा। इस भव्य धार्मिक आयोजन को लेकर जेजेटी चेयरपर्सन डॉ विनोद टीबड़ेवाला ने पूरे स्टाफ की बैठक ली और आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया। जिसमें स्टेज समिति पंडाल समिति भोजन समिति श्रद्धालुओं के बैठने के लिए व्यवस्था करने वाली समिति जलपान अतिथि सत्कार साज सज्जा सहित आने वाले श्रद्धालुओं की जूते चप्पल की सुरक्षित व्यवस्था करने के लिए भी पूरे प्रबंध किए गए हैं। इस बैठक में चेयर पर्सन टीबड़ेवाला ने कहा बताया कि भारत के बहुत ही प्रसिद्ध संत कथावाचक श्री देवकीनंदन ठाकुर महाराज द्वारा कथा का वाचन किया जाएगा। कथा के मध्य में सुंदर भजनों की प्रस्तुतियां तथा झांकियां सजाई जाएगी। कृष्ण जन्म रुकमणी विवाह पर विशेष सजावट भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि कथा सुनने वाले भक्तजनों के लिए झुंझुनू से बस व्यवस्था भी की जाएगी जिसकी सूची तैयार कर शहर के विभिन्न स्थानों पर बस लगाई जाएगी इस आयोजन को लेकर शहर में काफी उत्साह है बना हुआ।

प्रवासी भी होंगे शामिल-
इस भव्य भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम में मुंबई सूरत दिल्ली कोलकाता सहित बड़े शहरों से लगभग 150 प्रवासी पुरुष महिला भाग लेंगे।

मुंबई जयपुर में झुंझुनू के चिकित्सक करेंगे रोगियों का उपचार

इस अवसर पर बहुउद्देश्य चिकित्सा शिविर भी लगाया जाएगा जिसमें वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा रोगियों की जांच उपचार निशुल्क क की जाएगा बैठक में जेजेटी के प्रेसिडेंट बी के टीबड़ेवाला डॉ मधु गुप्ता रजिस्ट्रार सब रजिस्टार डॉअजीत कासवा डॉ अमन गुप्ता पी आर ओ रामनिवास सोनी एनसीसी प्रभारी डॉ अरुण चौधरी डॉक्टर इकराम कुरैशी डॉनीतू सिंह डॉ राकेश जाट डॉ अनिल कुमार अरुण पांडे सहित विश्वविद्यालय का संपूर्ण स्टाफ मौजूद था।

Related Articles

Back to top button