भगत सिंह नवयुवक मंडल संस्थान कार्यालय खारीयाबास में
रतननगर,[शंकर कटारिया ] भारत स्वाभिमान की युवा भारत मातृभूमि अभ्युदय इकाई भगत सिंह नवयुवक मंडल संस्थान कार्यालय खारीयाबास में आज भाद्रपद कृष्ण षष्ठि(हल षष्ठि पर्व )किसानों के आराध्य देवभगवान बलराम जयंती क्षेत्र में अच्छी वर्षा किसानों की खुशहाली की मंगल कामना मन्नत का नारियल चढ़ाकर व प्रार्थना के साथ मनाई। इसी क्रम में 9 अगस्त क्रांति दिवस काकोरी कांड (96वीं वर्षगांठ)के अमर शहीदों पुष्पांजलि अर्पित पर नमन किया। हवलदार रामस्वरूप काजला ने हलषष्ठी पर्व के किसान उत्सव की महत्ता पर प्रकाश डाला। पतंजलि योगपीठ के जिला स्वदेशी प्रचारक योगाचार्य नरेंद्र भारतीय ने काकोरी कांड के अमर शहीदों यथा चंद्रशेखर आजाद, अशफाक उल्ला खान, भगत सिंह, ठाकुर रोशनसिंह, राजेंद्र लाहिड़ी, बटुकेश्वर दत्त, सचिंद्र सान्याल एवं अनगिनत हुतात्मा क्रांतिवीरो के जीवन आदर्शों -दृढ़ संकल्प सिद्धांतों को युवा पीढ़ी से अपनाने का आह्वान किया तथा उन्हें हमारे राष्ट्रीय जीवन के आदर्श महापुरुषों के जीवन प्रसंग साहित्य जीवनी पढ़ने के लिए भेंट की। कार्यक्रम में सरबती देवी, श्रीमती विनोद, दिव्यांशी चौधरी, अंकित सिलाईच, एनसीसी कैडेट आशीष जनाउ मीठी, सुमित खारिया आदि ने नमन किया।