हर्ष-जीण त्रिपुरा में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे
दांतारामगढ़,[लिखा सिंह सैनी ] कस्बे श्रीराम व वंदना कुमावत भाई – बहन की जोड़ी जो कि डांसिंग क्षेत्र में और राजस्थानी कला संस्कृति को बचाने में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं। भाई बहन की जोड़ी डांसिंग क्षेत्र में शेखावाटी में अपनी एक अलग ही पहचान रखती है । हर्ष – जीण के नाम से फेमस भाई – बहिन त्रिपुरा में एक फरवरी से पांच दिवसीय कार्यक्रम में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए नृत्य कला व संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे। दोनों भाई बहिन का सामुहिक नृत्य कला में कोमल जांगिड़ ,श्वेता जांगिड़ ,मुकेश कुमावत ,पूजा कुमावत साथ निभायेंगे । श्रीराम कुमावत व वंदना कुमावत भाई-बहन दांतारामगढ़ निवासी श्री भगवान सहाय कुमावत की संतान है ।
-अवार्ड इतने की गर्व करे
युवा प्रतिभा खोज महोत्सव मे राजस्थानी फोग डांस में सर्वप्रथम ब्लॉक स्तर पर व जिला व संपूर्ण राजस्थान में चैंपियन होने पर पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया पूर्व राज्य मंत्री भूपेंद्र सैनी द्वारा सम्मानित और कला रत्न की उपाधि प्राप्त की है । त्रिपुरा के लिए इन छः कलाकारों के साथ चार सामाजिक कार्यकर्ताओ का प्रतिनिधित्व करने के लिए नवयुग मंडल हर्ष के मुकेश कुमार सैनी ,राजेंद्र कुमार , सुशील कुमार ,रघुवीर का चयन हुआ है ।