सोनी परिवार सेवा को आया आगे
झुंझुनू, भारतीय जनता पार्टी द्वारा अनवरत जारी भाजपा रसोई में 52 वें दिन भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष व जिला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा के नेतृत्व में जीएम ज्वैलर्स के मालिक महेश सोनी के सौजन्य से 800 किलो तरबूज़ , 200 किलो नींबू व 50 रसद सामग्री किट मोडा पहाड़,चौबारी मण्डी, पीपली चौक, मेघवाल बस्ती व कसाईयो की बस्ती में जरूरतमंद टैक्सी चालक, चाट के ठेले वाले व प्रवासी मजदूरों को वितरण किया गया। जीएम ज्वेलर्स के संस्थापक गणेश सोनी एवं उनकीं धर्म पत्नी चंदा देवी की शादी की वर्षगांठ पर उनके पुत्र महेश सोनी द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी के चलते भारतीय जनता पार्टी के माध्यम से भीषण गर्मी को देखते हुए 800 किलो तरबूज़, 200 किलो नींबू व 50 सुखी सामग्री के किट वितरण किए गए। महेश सोनी ने कहा कि इस वैश्विक कोरोनावायरस महामारी के मध्य जरूरतमंद लोगों तक भोजन के लिए रसद सामग्री पहुंचा कर अपने माता-पिता की शादी की वर्षगांठ मनाना हमारे लिए अत्यंत सुखद रहा। भाजपा मण्डल अध्यक्ष व जिला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा ने बताया कि वार्ड नं 55 मोङा पहाङ, वार्ड 56, वार्ड 39 आदि में जरूरतमंद लोगों तक रसद सामग्री पहुंचाई गई । भाजपा रसोई द्वारा लोकडाउन में भोजन, रसद सामग्री, सब्जियां व फल वितरण कार्य अनवरत किया है व आगे भी इसे जारी रखा जावेगा। फलों व रसद सामग्री किट का वितरण भाजपा रसोई संचालक महेंद्र सोनी, महेश सोनी, जगदीश गोस्वामी, चन्द्र कान्त बंका, राजेन्द्र कृष्णिया, सुभाष सोनी आदि ने किया।