झुंझुनूताजा खबर

भाजपा जिलाध्यक्ष मांवडिया एवं विधायक पूनिया ने किया पचेरी क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान सेन्टर पर अनियमितता देखने को मिली

झुंझुनूं, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया एवं सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया ने आज पचेरी स्थिति कोरोना क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान सेन्टर पर भारी अनियमितता देखने को मिली। सेन्टर में भर्ती लोगों से वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली तो माजरा रोंगटे खड़े कर देने वाला था। सेन्टर पर भर्ती लोगों ने बताया कि उनके द्वारा उपयोग में लिए जा रहे शौचालयों में गन्दगी का आलम ये है कि स्वस्थ व्यक्ति भी उसका उपयोग करले तो बीमार हो जाये और ऐसी ही स्थिति वार्डों की है जिसके कारण वहां पर भर्ती लोग मजबूरन बाहर बैठे मिले। भाजपा अध्यक्ष एवं विधायक ने बताया कि भोजन एवं चाय पानी की व्यवस्था के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है तथा ना ही खाने पीने की चीजों में स्वच्छता का ध्यान रखा जा रहा है ऐसे दुषित भोजन को खाने से जो बीमार नहीं है उनमें भी बीमारी का संक्रमण होना तय है। एक ओर जहां व्यवस्थाओं का आलम ये है वहीं दूसरी ओर सेन्टर इंचार्ज ही अनुपस्थित मिले। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की व्यवस्थाऐं जिले की जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ है जो किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा तथा इसकी शिकायत राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार से की जायेगी।

Related Articles

Back to top button